HDFC बैंक का शुद्ध लाभ 22.8% बढ़कर 10,055 करोड़ रुपए रहा

Saturday, Apr 16, 2022 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ हाल ही में समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 22.8 फीसदी उछलकर 10,055.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। देश में निजी क्षेत्र के इस सबसे बड़े बैंक ने शेयर बाजारों को अपनी तिमाही नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में करों के लिए 2,989.5 करोड़ रुपए का प्रावधान करने के बाद उसका शुद्ध लाभ 10,055.2 करोड़ रुपए रहा है। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 22.8 फीसदी अधिक है। 

बैंक ने जनवरी-मार्च 2021 की तिमाही में 8,186.50 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में एचडीएफसी बैंक की कुल एकल आय भी बढ़कर 41,085.78 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 38,017.50 करोड़ रुपए रही थी। इसके अलावा आलोच्य अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय एवं अन्य आय भी 7.3 फीसदी बढ़कर 26,509.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध राजस्व 24,714.10 करोड़ रुपए रहा था। पिछली तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले की तुलना में 10.2 फीसदी बढ़कर 18,872.70 करोड़ रुपए रही। 

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक ने कहा कि सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च 2022 को सकल अग्रिम का 1.17 फीसदी रहीं जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1.26 फीसदी रही थीं। इसी तरह फंसे कर्जों के मामले में भी एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है। बीती तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध अग्रिम का 0.32 फीसदी रहा जबकि जनवरी-मार्च 2021 में यह अनुपात 0.40 फीसदी रहा था। 
 

jyoti choudhary

Advertising