HDFC बैंक ने अपने नए ऐप को लॉन्चिंग के हफ्ते भर के अंदर प्ले स्टोर से हटाया

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 12:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक HDFC बैंक ने अपने नए मोबाइल ऐप को लॉन्चिंग के हफ्ते भर के भीतर ही गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से हटा लिया है। 'HDFC Bank Mobile Banking' नाम से 27 नवंबर को लॉन्च हुए इस ऐप को चलाने में यूजर्स को कई दिक्कतें पेश आ रही थीं। नए ऐप के आने के बाद से ही बहुत सारे यूजर्स अपने अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पाने की शिकायत कर रहे थे। इसके बाद कंपनी ने इसे हटाना ही बेहतर समझा।​

ग्राहक एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग, PayZapp, मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल पहले की तरह ही कर रहे हैं। पिछले दिनों बैंक ने नेक्स्ट जेनरेशन मोबाइल बैंकिंग ऐप को नए इंटररफेस के साथ पेश किया था लेकिन लॉन्च के बाद से ही ऐप ठप हो गया। ऐप ओपन करते समय यूजर्स को एक मेसेज दिखता था, जिसमें लिखा था, 'माफ कीजिए, हमारे सर्वर पर ट्रैफिक अधिक है। कृपया थोड़ी देर बाद कोशिश करें।' 

PunjabKesari

बैंक ने ट्विटर पर मांगी माफी
बैंक ने इस समस्या को स्वीकार करते हुए ट्विटर पर ग्राहकों से माफी भी मांगी थी। अब ऐप को ऐंड्रॉयड और आईओएस प्लैटफॉर्म से हटा लिया गया है। बैंक की ओर से यह नहीं बताया गया है कि नया ऐप दोबारा कब प्ले स्टोर में आएगा। ऐप के बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर बहुत से ग्राहक इसकी शिकायत कर रहे हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News