HDFC ने तीन महीनों में की 4,500 कर्मचारियों की छंटनी

Thursday, Jan 26, 2017 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के बड़े बैंकों में से एक एचडीएफसी ने अक्टूबर से लेकर दिसंबर की तिमाही में अपने 4,500 कर्मचारियों को काम से निकाला है। इसकी वजह है कि आय वृद्धि 18 साल के निचले स्तर पर गिर गई और लागत पर खर्चा बढ़ गया। बैंक का कहना है कि मुख्य रूप से उसकी प्रणाली की दक्षता बढ़ने तथा छोड़ने वालों की तुलना में कम संख्या में नियुक्तियों की वजह से उसके यहां कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है।

दिसंबर तिमाही में बैंक की मुनाफा वृद्धि दर सबसे कम यानि 15 प्रतिशत रही। 31 दिसंबर, 2016 को बैंक के कर्मचारियों की संख्या घटकर 90,421 पर आ गई, जो 30 सितंबर, 2016 को 95,002 थी। ईमेल के जरिए भेजे जवाब में बैंक ने कहा है कि उसके कर्मचारियों की संख्या में कमी की प्रमुख वजह प्रणाली की दक्षता तथा नियुक्तियों में कमी है। भारतीय बैंकिंग उद्योग में नौकरी छोडऩे वालें की सालाना दर 16 से 22 प्रतिशत है। एचडीएफसी बैंक में यह 18 से 20 प्रतिशत है। उद्योग में नौकरी के निकालने की दर का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। एक साल पहले की तुलना में हालांकि बैंक के कर्मचारियों की संख्या में 5,802 का इजाफा हुआ है।  

Advertising