HDFC बैंक के M-cap ने छुआ 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा, बनी देश की तीसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 01:01 PM (IST)

नई दिल्लीः एचडीएफसी बैंक लिमिटेड का मार्केट कैप गुरुवार को 100 बिलियन डॉलर आंकड़े को पार कर गया है। इस तरह एचडीएफसी बैंक यह मुकाम हासिल करने वाली देश की तीसरी कंपनी बन गई है। यह कंपनी अब 100 बिलियन डॉलर एम कैप वाली कंपनियों की सूची में आ गई है। अभी इस सूची में 140.74 बिलियन डॉलर एम-कैप के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) टॉप पर और दूसरे स्थान पर 114.60 बिलियन डॉलर के एम-कैप के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) है।

PunjabKesari

इस मुकाम को हासिल करने के बाद एचडीएफसी बैंक अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में 110वें स्थान पर आ गया है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, अभी इस सूची में 109 ऐसी कंपनियां हैं, जिनका मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। दुनिया भर में 100 बिलियन डॉलर से अधिक मार्केट कैप वाले सबसे मूल्यवान बैंकों और फाइनेंशियल कंपनीज की बात करें, तो एचडीएफसी बैंक का स्थान 26वां आता है।

PunjabKesari

निवेशक कंपनी से मुनाफे वाले प्रदर्शन करने को बनाए रखने की उम्मीद के चलते लगातार इसके शेयर खरीद रहे हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि कंपनी 20 फीसदी ग्रोथ, एसेट क्वालिटी और बेहतर एडवांस ग्रोथ को स्टेबल बनाए रखेगी।

PunjabKesari

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज गुरुवार सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर एचडीएफसी बैंक लिमिटेड का शेयर 0.72 फीसदी या 9.30 रुपए की बढ़त के साथ 1301.65 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर कंपनी का फुल एम-कैप 7,12,757.24 करोड़ रुपए बना हुआ था।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, एचडीएफसी बैंक उच्च राजस्व व लाभ के लिए भारत के अर्द्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपनी शाखाएं बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। सितंबर 2019 के आंकड़ों के अनुसार, बैंक की करीब 52 फीसदी शाखाएं बड़े महानगरों और शहरी क्षेत्रों के अलावा अन्य जगहों पर थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News