HDFC Bank ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रच दिया इतिहास, नई ऊंचाई पर पहुंचा शेयर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 01:10 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः 3 दिसंबर को एचडीएफसी बैंक के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली, जिसने शेयर की कीमत को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस डील में 21.7 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। अगर सोमवार 2 दिसंबर के बंद भाव ₹1,805 प्रति शेयर के आधार पर गणना की जाए, तो डील का कुल मूल्य ₹392 करोड़ के करीब होता है।
ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा शेयर
ब्लॉक डील के बाद बैंक के शेयर में 1.5% से अधिक की तेजी आई और यह ₹1,837.40 तक पहुंच गया, जो इसका नया ऑल-टाइम हाई है। इसके साथ ही, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप एक बार फिर ₹14 लाख करोड़ के पार चला गया।
पिछले एक साल का प्रदर्शन
- पिछले 12 महीनों में बैंक के शेयर ने करीब 14% का रिटर्न दिया है।
- हालांकि, यह निफ्टी के 18% के रिटर्न से थोड़ा पीछे है।
- पहली बार 28 नवंबर को बैंक का मार्केट कैप ₹14 लाख करोड़ के ऊपर गया था, लेकिन बाद में शेयर गिरावट के कारण यह स्तर खो दिया था।
तेजी के पीछे मुख्य वजह
25 नवंबर को MSCI इंडेक्स में रीबैलेंसिंग के दौरान एचडीएफसी बैंक के वेटेज में बढ़ोतरी हुई।
- इस रीबैलेंसिंग के बाद बैंक में करीब $1.88 अरब (₹15,000 करोड़) का पैसिव निवेश आया।
- उस दिन, बैंक के 21.5 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ, जो कि 20-दिन के औसत वॉल्यूम से 8.6 गुना ज्यादा था।
शेयर बाजार में मजबूत मोमेंटम
नवंबर के अंत में एचडीएफसी बैंक ने ₹1,836.10 का ऑल-टाइम हाई छुआ था। अब ब्लॉक डील और बढ़ते निवेशकों की दिलचस्पी के चलते बैंक ने यह उपलब्धि दोबारा हासिल की है।
विश्लेषकों का मानना है कि रीबैलेंसिंग और मजबूत फंडामेंटल्स के कारण एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी जारी रह सकती है।