HCL टैक्नोलॉजीज ने सी3आई साल्यूशंस का 6 करोड़ डालर में अधिग्रहण किया

Friday, Apr 06, 2018 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्लीः सॉफ्टवेयर सेवा क्षेत्र की कंपनी एचसीएल टैक्नोलॉजीज ने सी3 आई साल्यूशंस का 6 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण से भारतीय आईटी क्षेत्र की कंपनी का विज्ञान और उपभोक्ता सेवाओं के क्षेत्र में विस्तार होगा। सी3 आई साल्यूशंस मर्क एण्ड कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली स्वतंत्र रूप से काम करने वाली अनुषंगी है। अमेरिका और कनाडा से बाहर कंपनी को एमएसडी के नाम से जाना जाता है। कंपनी जीव विज्ञान और पैकिंग में बिकने वाले उपभोक्ता सामानों के क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध कराती है।

देश में आईटी क्षेत्र की चौथी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टैक्नालॉजीज ने  जारी विज्ञप्ति में कहा, "इस अधिग्रहण के साथ सी3 आई की जीवन विज्ञान और उपभोक्ता पैकिंग सेवाओं के क्षेत्र में कारोबार को देखते हुए एचसीएल अतिरिक्त गहराई के साथ अपनी आईटी और अन्य व्यावसायिक सेवाओं की क्षमता को और व्यापक बना सकेगी।" नियामकीय जानकारी के अनुसार एचसीएल टैक्नोलॉजीज अपनी अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी- एचसीएल अमेरिका इंक- के जरिए टैलेक्स मार्केटिंग में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण करेगी। टैलेक्स मार्केटिंग ही सी3 आई साल्यूशंस का संचालन करती है।      

jyoti choudhary

Advertising