कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अपने कर्मचारियों का खर्च उठाएगी हैवेल्स इंडिया कंपनी

Thursday, Mar 11, 2021 - 04:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल सामान (Consumer electronic goods) बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह भारत में अपने सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीनेशन का खर्च उठाएगी। कर्मचारियों का टीकाकरण कराने वाली कंपनियों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है। अब हैवेल्स भी उनमें से एक बन गई है। हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी प्रतिपूर्ति की प्रक्रिया के माध्यम से टीकाकरण कार्यक्रम के तहत भारत में अपने सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर्मचारियों के covid-19 टीकाकरण की लागत को कवर करेगी।

 

कंपनी के मानव संसाधन कार्यालय प्रमुख वी कृष्णन ने कहा कि जैसा कि हम महामारी के दौर से गुजर रहे हैं, हमारे लिए हमारे लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण से अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हैवेल्स के सभी कर्मचारी ‘प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष' सरकारी दिशानिर्देशों के तहत दोनों खुराक के लिए लागत का भुगतान कंपनी से प्राप्त करेंगे। इससे पहले इंफोसिस, एसेंचर, कैपजेमिनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीवीएस मोटर कंपनी और रीन्यू पावर सहित कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए टीका की लागत को कवर करने की प्रतिबद्ध जाहिर की है।

Seema Sharma

Advertising