बादल ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए बुलाई बैठक

Tuesday, Oct 11, 2016 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में विदेशी निवेश सहित इस क्षेत्र के समक्ष विभिन्न चुनौतियों पर विचार विमर्श करने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों और अन्य अंशधारकों के साथ 13 अक्तूबर को एक बैठक बुलाई है।  

यह बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है कि सरकार खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में कुछ निश्चित ढील देने के बारे में विचार कर रही है।  सूत्रों ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्री द्वारा आयोजित इस बैठक में इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया जाएगा।  

उन्होंने कहा कि जो कारोबारी या स्टोर अपने कुल कारोबार के 25 प्रतिशत के बराबर वैयक्तिक और होमकेयर उत्पादों की बिक्री करेंगे उन्हें एफडीआई आकर्षित करने की अनुमति देने के बारे में विचार किया जाएगा।  सूत्रों ने कहा, विदेशी निवेश आकर्षित करने में दिक्कतों, एफडीआई के आसानी से प्रवाह, कराधान से संबंधित समस्याओं, प्रदेश सरकार की मंजूरियों, पर्यावरणीय मंजूरी और जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर बैठक में चर्चा की जाएगी। 

Advertising