प्रोफेशनल्स के लिए नहीं घटेंगे H-1B वीजा, सीतारमण ने दिलाया भरोसा

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमरीका और कुछ अन्य देशों में वीजा शर्तों में बदलाव को लेकर बढती चिंता के बीच आज यह कहकर इस चिंता को कम करने की कोशिश की कि भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए एच-1बी वीजा कम नहीं होंगे। उन्होंने उद्योग जगत से कहा कि वह घबराएं नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘वीजा मुद्दे पर घबराने की जरूरत नहीं है। मैं मानती हूं कि वह (अमरीका) इस मामले में सुधार करना चाहते हैं। संख्या कोई एेसी बात नहीं है जो बदलने जा रही है। संख्या नहीं घटेगी।’’  

पिछले कुछ हफ्तों से अमरीका समेत विकसित अर्थव्यवस्थाओं में संरक्षणवाद की भावना तेज हो चली है। विकसित देशों में स्थानीय लोगों के लिए नौकरियां सुरक्षित रखने और विदेशी कामगारों के लिए अवरोध खड़ी करने की मांग उठ रही है। अमरीका की ट्रंप सरकार वीजा के लिए वर्तमान लॉटरी व्यवस्था के स्थान पर अधिक योग्यता आधारित आव्रजन नीति लाना चाहती है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमरीकी वीजा का महज 17 फीसदी हिस्सा भारतीय कंपनियों को जाता है तथा कई अमरीकी कंपनियां भारतीय कंपनियों द्वारा प्रदत्त सेवाओं से लाभान्वित होती हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News