गुड़ कीमतों में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी कायम

Sunday, Jan 15, 2017 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली: बाजार में सीमित आपूर्ति के बीच मौसमी मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के थोक गुड़ बाजार में लगातार तीसरे सप्ताहांत गुड़ कीमतों में मजबूती का रुख दिखाई दिया और कीमतों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। हालांकि मुजफ्फरनगर और मुरादनगर के गुड़ बाजार में गुड़ पेड़ी की कीमतों में 75 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी को छोड़कर समीक्षाधीन अवधि में गुड़ की अन्य किस्मों की कीमतें अपरिवर्तित रहीं।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि प्रतिकूल मौसम स्थितियों के कारण उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक के बीच जाड़े के मौसम के कारण स्टॉकिस्टों और फुटकर विक्रेताआें की भारी लिवाली मुख्यत: गुड़ कीमतों में स्थिरता रही। दिल्ली में गुड़ चक्कू और पेड़ी की कीमतें 100-100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 3,200-3,300 रुपए और 3,300-3,400 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। 

Advertising