ऐप के बटन से लांच होगा GST, मिल जाएगी टैक्स के जाल से राहत

Friday, Jun 30, 2017 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के इतिहास का सबसे बड़ा कर सुधार बताए जा रहा जी.एस.टी. आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। पी.एम. नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत देश की कई बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में रहेंगी, वहीं 12 बंजे जी.एस.टी. एक एेप द्वारा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा द्वारा लांच किया जाएगा।

एेसे होगा प्रोग्राम शुरु
संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐप का बटन दबाकर GST लांच करेंगे। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा इस ऐतिहासिक मौके पर उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवगौड़ा मौजूद रहेंगे। समारोह की शुरूआत रात 11बजे से होगी जो आधी रात को 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा।
- 10 बजकर 30 मिनट पर स्पीकर, प्रधानमंत्री और उप-राष्ट्रपति संसद पहुंचेंगे। 
- 11 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आयेंगे। इसके 1 मिनट के बाद संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रगान होगा।
- 11 बजकर 3 मिनट पर वित्त मंत्री अरुण जेटली भाषण देंगे।
- 11 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण होगा।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 11 बजकर 38 मिनट पर भाषण देंगे।
- ठीक आधी रात 12 बजे GST को लांच कर दिया जाएगा।

Advertising