GST में इकनॉमी श्रेणी में विमान यात्रा सस्ती होगी

Saturday, May 20, 2017 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्लीः आगामी एक जुलाई से जीएसटी के लागू होने के बाद इकनॉमी श्रेणी में विमान यात्रा सस्ती हो जाएगी। इकनॉमी श्रेणी के किराए के लिए जी.एस.टी. दर 5 प्रतिशत तय की गई है। अभी यह 6 प्रतिशत है। हालांकि, बिजनेस श्रेणी में विमान से यात्रा महंगी होगी। इसके लिए कर की दर 12 प्रतिशत तय की गई है, जो अभी तक 9 प्रतिशत थी।   

उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि आज की घोषणा सरकार की आम लोगों के लिए विमान यात्रा को सस्ता करने के लक्ष्य के अनुरूप है। सिडनी के विमानन क्षेत्र के शोध संस्थान कापा सेंटर ऑफ एविएशन के अनुसार सरकार का इकनॉमी और बिजनेस श्रेणी के लिए 5 और 12 प्रतिशत का कर लगाने का फैसला काफी अच्छा है। यह देश में सस्ते किराए की व्यवस्था को समर्थन करने वाला है। कापा ने कहा कि इससे घरेलू विमान यात्रा क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा। इसमें भारत तीसरे स्थान पर है। 2016 में भारत का घरेलू विमान यात्रियों का आंकड़ा 10 करोड़ रहा। यह सिर्फ अमरीका (71.9 करोड) और चीन (43.6 करोड़) से ही पीछे है।  

Advertising