GST से सस्ती-मंहगी गाड़ी की उलझन होगी दूर

Saturday, Jun 24, 2017 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्लीः गाड़ी खरीदने से पहले अकसर हम और आप ये सोचते हैं कि आसपास के राज्यों में कहां गाड़ी सस्ती पड़ेगी यानी अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते है तो ये सोचते है कि अगर दिल्ली या हरियाणा से गाड़ी खरीदने पर सस्ती पड़ेगी या नही। जी.एस.टी. यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स के आने के बाद ये माथापच्ची कम हो जाएगी। अलग-अलग राज्य में अलग वैट होने के कारण गाड़ियों की कीमत अलग-अलग होती है।

ह्युंदई के जिस पेट्रोल वर्जन ग्रांड आई 10 की कीमत दिल्ली में करीब 5 लाख 67 हजार है, यही गाड़ी उत्तर प्रदेश में करीब 5 लाख अस्सी हजार में मिलती है। हरियाणा में 14.5 फीसदी वैट है इसलिए यहां इस कार की कीमत करीब 5 लाख 76 हजार है। जी.एस.टी. लागू होने के बाद हर राज्य में कारों की एक्स शोरूम कीमत एक ही रहेगी। एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद  अभी लगने वाले टैक्स खत्म हो जाएंगे। ग्रैंड आई 10 सेगमेंट की गाड़ियों पर 28 फीसदी और 1 फीसदी सेस लगेगा यानी कुल 29 फीसदी। हालांकि अलग अलग राज्यों में गाड़ी की कीमत में कुछ अंतर रोड टैक्स की वजह से देखने को मिलेगा।
 

Advertising