राज्य हुए सहमत, 1 जुलाई से लागू होगा GST

Tuesday, Feb 28, 2017 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्लीः आज लॉजिस्टिक्स शेयरों में जोरदार उछाल दिख रहा है। इसकी वजह है जीएसटी पर आई सफाई। सरकार को पूरी उम्मीद है कि 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो जाएगा। इकोनॉमिक अफयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांता दास के मुताबिक सभी राज्य इस पर सहमत हो गए हैं। 

गौरतलब है कि जीएसटी 4 स्तरों पर लिया जाएगा। जीएसटी की दर 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी होगी। खाने-पीने जैसी जरूरी चीजों पर कम टैक्स लगेगा वहीं एसयूवी, महंगी कारों पर ज्यादा टैक्स लगेगा।

इस पर बात करते हुए डेलॉयट इंडिया के डायरेक्टर एम एस मणि ने कहा कि जीएसटी पर राज्यों में सहमति बन गई है ये अपने में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसकी उम्मीद पहले से ही थी लेकिन एक बात ध्यान रखने की है कि अभी इस बिल के राज्यों की असेंबली से पास होना है तभी ये बिल कानून बनेगा।

Advertising