GST: तकनीकी दिक्कतों के चलते टाला ई-वे बिल, कल ही हुआ था लागू

Friday, Feb 02, 2018 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्लीः 1 फरवरी को देश भर में लागू होने वासे ई-वे बिल को सरकार ने टाल दिया है। वित्त मंत्रालय ने इस बात की पुष्ठि करते बताया है कि तकनीकी कारणों के कारण इसे  कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। कारोबारियों और ट्रांसपोटर्स के मुताबिक उन्हें ई-वे बिल के प्रोसेस और बनाने में दिक्कतें आ रही थीं व कल भी लागू होते ही ईवे-बिल की वेबसाइट क्रैश हो गई एवं व्यापारियों द्वारा ईवे-बिल जारी नहीं किया जा सका जिससे देश में माल से भरी हजारों गाडिय़ां जाम हो गई।


15 दिन चला था ट्रायल रन
ई-वे बिल का 15 दिन का ट्रायल रन चला था। ट्रायल रन में 34 राज्यों में रोजाना 2 लाख ई-वे बिल बनाए गए। जीएसटीएन के अधिकारियों के मुताबिक सिस्टम रोजाना 42 लाख से 45 लाख बिल रोजाना बनाएगा। अभी तक करीब 3.5 लाख जीएसटी पेयर्स ने ई-वे बिल की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसके अलावा 4,000 लोगों नें ई-वे बिल की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया है जिन्होंने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।

 

Advertising