GST की उम्मीद में उछला बाजार

Thursday, Nov 26, 2015 - 04:56 PM (IST)

मुुंबई: देश के सबसे बड़े अप्रत्यक्ष कर सुधार से जुड़े वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) विधेयक के संसद के शीतकालीन सत्र में पारित होने की उम्मीद में उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से आज शेयर बाजार 2 दिनों की गिरावट से उबरकर आधा फीसदी से अधिक की तेजी में बंद हुआ।


मासिक वायदा सौदा निपटान पर निवेशकों की सतर्कतता बरतते हुए की गई बिकवाली का शुरुआती कारोबार में असर दिखा। लेकिन, जी.एस.टी. के पारित होने की उम्मीद में हुई लिवाली से बाजार हरे निशान में लौटने में सफल रहा। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 182.89 अंक अर्थात 0.71 फीसदी की छलांग लगाकर 25958.63 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 52.20 अंक यानि 0.67 फीसदी उछलकर 7883.80 अंक पर रहा। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है।


इस दौरान जीएसटी विधेयक पारित कराने को लेकर सरकार के गंभीर प्रयास और प्रतिबद्धता को देखते हुए निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल दर्ज किया गया। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, गेल, सन फार्मा और टाटा मोटर्स के शेयरों की साढ़े पांच फीसदी तक के उछाल से भी बाजार को मजबूती मिली है। वहीं, टीसीएस, ल्यूपिन और रेड्डीज लैब की 8.21 फीसदी तक की गिरावट ने इसकी तेजी पर अंकुश लगाया। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों में बढ़त रही, जबकि शेष 10 के भाव गिरे।


इस दौरान कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर समूह के शेयरों की 0.53 फीसदी तक की मंदी को छोड़कर बीएसई के शेष 18 समूहों में तेजी दर्ज की गई। आईटी, वित्त, बैंकिंग, सीडीजीएंडएस, टेक, बेसिक मटिरियल्स, एफएमसीजी, पीएसयू, तेल एवं गैस, इंडस्ट्रियल्स, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, धातु, ऊर्जा, ऑटो, यूटिलिटीज, रियल्टी और दूरसंचार समूह के शेयर 0.13 से 2.66 फीसदी तक चढ़े। बीएसई में कुल 2900 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1623 में लिवाली और 1049 में बिकवाली का जोर रहा, जबकि 228 में स्थिरता रही। एनएसई में कुल 1447 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 848 फायदे में और 535 नुकसान में रहे, जबकि 64 में टिकाव रहा।

Advertising