जीएसटी की उम्मीद से बाजार में रौनक बरकरार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2015 - 04:47 PM (IST)

मुंबईः सरकार के अगले वर्ष महत्वाकांक्षी अप्रत्यक्ष कर सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) को लागू करने की प्रतिबद्धता से उत्साहित निवेशकों की लिवाली की बदौलत मुनाफावसूली का दबाव झेल रहे सैंसेक्स और निफ्टी आज बीच सत्र बाद मजबूती लेते हुए आधी फीसदी की बढ़त लेकर लगातार पांचवें दिन तेजी पर बंद हुए। 

कोल इंडिया, आईटीसी और टाटा मोटर्स में करीब 6 प्रतिशत तक की तेजी के सहारे बी.एस.ई. का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 147.33 अंक अर्थात 0.55 फीसदी उछलकर करीब डेढ़ माह के उच्चतम स्तर 26932.88 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 33.60 अंक यानि 0.41 फीसदी बढ़कर 8152.90 अंक पर रहे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेस्काम द्वारा आयोजित भारत जर्मन उद्यमियों के सम्मेलन को आज बेंगलूर में संबोधित करते हुए कहा कि देश में अप्रत्यक्ष कर के इतिहास में सबसे बडे सुधार के लिए लाए जा रहे वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के अगले वर्ष तक लागू होने की उम्मीद है। इससे निवेशकों का भरोसा मजबूत होने से शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी दर्ज की गई। इस दौरान बैंकिंग, टेक और आईटी समूह की 1.18 फीसदी तक की गिरावट को छोड़कर शेष 10 समूह के शेयरों में मजबूत रही। 

कैपिटल गुड्स, पावर, ऑटो, रियल्टी, हैल्थकेयर, पीएसयू, तेल एवं गैस, धातु, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह में 0.01 फीसदी से 4.30 फीसदी तक की तेजी रही। बीएसई में कुल 2854 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1589 फायदे में और 1151 नुकसान में रहे जबकि 114 में टिकाव रहा। इसी तरह एन.एस.ई. में कुल 1435 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 827 बढ़त पर और 553 गिरावट पर रहे जबकि 55 में कोई बदलाव नहीं हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News