इन कारोबारियों हर महीने एक ही बार फाइल करना होगा GST Returns

Thursday, Jun 22, 2017 - 01:55 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने  एक साक्षात्कार में कहा कि यह धारणा कि करदाताओं को हर महीने तीन बार रिटर्न फाइल करना होगा, बेबुनियाद है और खुदरा कारोबारियों को हर महीने रसीद वार विवरण देने की जररत नहीं है। ऐतिहासिक जीएसटी व्यवस्था के लागू होने से महज कुछ दिन पहले सरकार ने आज यह धारणा दूर करने की कोशिश की कि नई कर व्यवस्था बहुत जटिल और अनुपालन बोझ से लदी है। 

उन्होंने कहा कि करीब 80 फीसदी कारोबारियों को रिटर्न में बस कुल कारोबार का ब्योरा देना होगा क्योंकि वे खुदरा कारोबारी हैं।  रिटर्न फाइलिंग बड़ा आसान है लोगों को फाइलिंग प्रक को लेकर चिंता करने की जररत नहीं है। यह बहुत पारदर्शी है और मशीन से होती है।
 

Advertising