GST रिटर्न फाईलिंग, 25 जून को आएगा एक्सैल शीट प्रारूप

Saturday, Jun 17, 2017 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली : जी.एस.टी. नैटवर्क  25 जून को आफ लाइन एक्सैल शीट प्रारूप पेश करेगा। इसका उपयोग व्यापारी और कम्पनियां जी.एस.टी. पोर्टल पर बिक्री आंकड़ा अपलोड करने में कर सकेंगे। जी.एस.टी.-नैटवर्क  के चेयरमैन नवीन कुमार ने कहा कि सभी प्रकार के व्यापार, बिक्री के लिए जी.एस.टी. रिटर्न फार्म जी.एस.टी.एन. वैबसाइट पर जुलाई के मध्य तक डाला जाएगा। जी.एस.टी.एन. नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के लिए सूचना प्रौद्योगिकी आधार है।

जी.एस.टी. कानून के तहत एक महीने में की गई सभी प्रकार की बिक्री या कारोबार के लिए रिटर्न अगले महीने की 10 तारीख तक भरनी है, इसीलिए अगर जी.एस.टी. एक जुलाई से लागू होता है, तो बिक्री आंकड़ा 10 अगस्त तक अपलोड करना है।

Advertising