बदल सकते हैं कुछ प्रोडक्‍ट्स के GST रेट!

Saturday, Jun 10, 2017 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी. के तहत कुछ प्रोडक्‍ट्स पर तय किए जा चुके टैक्स रेट को कल जी.एस.टी. काऊंसिल बदल सकती है। दरअसल कुछ राज्‍यों के वित्त मंत्रियों और व्यापारियों ने कई चीजों के रेट पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद कल होने वाली बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्लास्टिक उत्पाद का जी.एस.टी. मौजूदा 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी, 5000 रुपए से ज्यादा का जी.एस.टी. मौजूदा 28 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी, ड्राई फ्रूट इंडस्ट्री का जी.एस.टी. मौजूदा 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी, फ्लाई ऐश इंडस्ट्री का जी.एस.टी. मौजूदा 12 और 28 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी, अम्यूजमेंट पार्क का जी.एस.टी. मौजूदा 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी, पैक अनाज का जी.एस.टी. मौजूदा 5 फीसदी से घटाकर 0 फीसदी, ऑटो पार्टस मेन्यूफैक्चरर का जी.एस.टी. मौजूदा 18 और 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी और प्रोडक्ट मैन्यूफैक्चरर का जी.एस.टी. मौजूदा 5 और 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है।
 

Advertising