GST पंजीकरण कराने में व्यापारियों के पास सिर्फ 15 दिन शेष

Saturday, Apr 15, 2017 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी. यानि गुड्स एंड सर्विस टैक्स के लिए व्यापारियों के पास अब मात्र 15 दिन का समय शेष हैं। 15 दिन बाद पोर्टल बंद होने पर जी.एस.टी. पर माइग्रेशन करने का फिर से मौका नहीं मिल सकेगा। जी.एस.टी. पर पंजीकरण को अभी तक केन्द्र सरकार ने कई बार समय दिया था, लेकिन इसके बावजूद कई जिलों में व्यापारियों ने पंजीकरण नहीं कराया है।

30 अप्रैल तक का समय
सरकार ने एक बार फिर पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। अभी तक कुछ कारोबारियों द्वारा जी.एस.टी. में माइग्रेशन कराया गया है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो 30 अप्रैल के बाद पंजीकरण कराने वाले व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

Advertising