GST के बाद Royal Enfield का ग्राहकों को तोहफा, घटाए बुलेट के दाम

Wednesday, Jul 05, 2017 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें जी.एस.टी. लागू होने से पहले मिल रहे डिस्काउंट में बाइक खरीदने का मौका नहीं मिला था तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जी.एस.टी. लागू होने के बाद बहुत सी बाइक्स सस्ती हो गई हैं और उनपर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अब भारत की दिग्गज कंपनी रॉयल इनफील्ड ने अपने वाहनों की कीमत में कटौती की है।

बुलेट के इन मॉडलों के दाम घटे
बुलेट बनाने वाली रायल इनफील्ड ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में जी.एस.टी. लागू होने के बाद संशोधन किया है। इससे कई मॉडलों के दाम में 1661 रूपए से लेकर 2211 रुपए तक की कमी आई है जबकि कुछ की कीमतें 301 रुपए से लेकर 2717 रुपए बढ़ गई हैं। कंपनी के सबसे लोकप्रिय मॉडल बुलेट 350 की कीमत 1661 रुपए घटकर 126264 रुपए रह गई है। बुलेट इलेक्ट्रा का दाम 2211 कम होकर 141670 रुपए रह गया है। क्लासिक 350 और थंडर बर्ड 350 की कीमत क्रमश: 2015 और 2165 रुपए कम हुई है।

इन मॉडलों का दाम बढ़े
कंपनी ने बताया कि हिमालयन मॉडल का दाम 2717 रुपए से बढ़कर 184154 रुपए हो गया है। कंपनी के कन्टिनेंटल जी.टी. की कीमत 301 रुपए बढ़कर 231637 रुपए हो गई है। क्लासिक 500, बुलेट 500 और थंडर बर्ड के दाम में क्रमश: 1490, 1169 तथा 1359 रुपए की बढ़ौतरी हुई है। क्लासिक डेजर्ड स्ट्रॉम और क्लासिक क्रॉन की कीमत में क्रमश: 1635 और 1470 रुपए बढ़ी है। 

Advertising