जीएसटी परिषद के कर घटाने के कदम का स्वागत: कैट

Saturday, Jul 21, 2018 - 11:00 PM (IST)

नई दिल्ली: छोटे व्यापारियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी परिषद की ओर से रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के फैसले का स्वागत किया है। 

कैट ने सैनिटरी नैपकिन पर जीएसटी खत्म करने तथा घरेलू उपकरणों पर करों में कटौती किए जाने का भी स्वागत किया है। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाला ने कहा कि आज का फैसला सरकार का सजगतापूर्ण निर्णय है। इससे उपभोक्ता वस्तुओं के दाम कम होंगे, कर का दायरा बढ़ेगा तथा सरकार को ज्यादा राजस्व प्राप्त होगा। 

वहीं, टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली इकाइयों के संगठन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एप्लाइंसेस मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, एसी पर कर घटाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे इन उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला ऐसे समय किया है जबकि यह उद्योग आगामी त्योहारों के लिए आपूर्ति की तैयारी में लगा है।      

Pardeep

Advertising