GST परिषद की बैठक आज, पूरक विधेयकों को मिलेगा अंतिम रूप

Saturday, Mar 04, 2017 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्लीः वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक आज होगी जिसमें पूरक विधयेकों को अंतिम रूप दिया जाना है। इन विधेयकों को अगले सप्ताह से फिर शुरू हो रहे संसद के मौजूदा सत्र में पेश किया जाएगा। सरकार इस नई कर प्रणाली को 1 जुलाई 2017 से लागू करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि परिषद की 11वीं बैठक में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी), राज्य जीएसटी (एसजीएसटी), एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) विधेयकों पर विचार होगा व उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। समिति में केंद्रीय वित्त मंत्री तथा राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इस बीच राज्यों व केंद्र के अधिकारियों की समिति की बैठक कल हुई जिसमें विधि मंत्रालय के विचार पर चर्चा हुई।

अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जीएसटी (यूटीजीएसटी) विधेयक पर उसके विचार आज परिषद की बैठक के लिए आ सकते हैं। परिषद की बैठक यूं तो 4-5 मार्च को होनी है लेकिन अगर सभी मुद्दे आज ही सुलझा लिए गए तो संभवत: कल की बैठक की जरूरत नहीं हो। जीएसटी परिषद की पिछले महीने हुई बैठक में राज्यों को क्षतिपूर्ति संबंधी कानून को मंजूरी दी गई। हालांकि सीजीएसटी, एसजीएसटी, आईजीएसटी विधेयकों के आधा दर्जन प्रावधानों की कानूनी भाषा के चलते इन्हें मंजूरी नहीं दी जा सकी।

Advertising