GST परिषद के निर्णय का होगा सकारात्मक प्रभाव : उद्योग

Sunday, Oct 08, 2017 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्ली: जी.एस.टी. परिषद द्वारा छोटे कारोबारियों और निर्यातकों को राहत के साथ ही विभिन्न उत्पादों तथा सेवाओं पर जी.एस.टी. दरों में कमी किए जाने का उद्योग संगठनों और उद्यमियों ने स्वागत करते हुए कहा कि इसका अर्थव्यवस्था और तंत्र पर सकारात्मक प्रभाव होगा। भारतीय उद्योग परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि परिषद के निर्णय से छोटे तथा मझोले उद्यमियों पर रिटर्न का बोझ कम होगा।

कम्पोजिशन स्कीम की सीमा बढ़ाए जाने से अधिकाधिक कारोबारी इसका लाभ उठा सकेंगे। डेढ़ करोड़ रुपए के कारोबार वालों को तिमाही रिटर्न भरने की छूट दिए जाने से भी उन्हें बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि निर्यातकों के लिए ई-वॉलेट स्कीम शुरू करने और जुलाई एवं अगस्त महीने का रिफंड इसी महीने में जारी किए जाने से निर्यातकों को बड़ी राहत मिलेगी और निर्यात बढ़ेगा।

Advertising