GST Collections से भरा सरकारी खजाना, जानिए कितनी हुई कमाई

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 04:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगस्त 2024 में जीएसटी कलेक्शन ₹1.75 लाख करोड़ रहा था, जबकि अगस्त 2025 में यह बढ़कर ₹1.86 लाख करोड़ हो गया यानी साल-दर-साल आधार पर करीब 6.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

हालांकि, अगर जुलाई 2025 से तुलना करें तो उस महीने का कलेक्शन ₹1.96 लाख करोड़ था, जो अगस्त की तुलना में ज्यादा है। जुलाई में त्योहारों और अन्य आर्थिक गतिविधियों की वजह से जीएसटी वसूली अधिक रही, जबकि अगस्त में यह सामान्य स्तर पर लौट आया।

इसके बावजूद, अगस्त 2025 का कलेक्शन पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है, जो अर्थव्यवस्था में स्थिर मजबूती को दर्शाता है। 

अप्रैल में रिकॉर्ड पर था GST कलेक्शन

इस साल अप्रैल में GST कलेक्शन अपने पूरे इतिहास के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था, जब सरकार ने 2.37 लाख करोड़ रुपए की कमाई की थी। अगस्त में GST के अलावा कुल घरेलू राजस्व भी बढ़ा है। अगस्त 2025 में ग्रॉस डोमेस्टिक रेवेन्यू 1.36 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 6.6 प्रतिशत अधिक है। हालांकि इम्पोर्ट टैक्स में थोड़ी गिरावट देखी गई है जो साल-दर-साल 1.2 प्रतिशत कम होकर 49,354 करोड़ रुपए रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News