जीएसटी संग्रह आने वाले महीनों में बेहतर होने की उम्मीद: गोयल

Thursday, Aug 02, 2018 - 12:10 AM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आने वाले महीनों में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) का संग्रहण बढऩे की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि बाजार मांग बढऩे और अनुपालन सुधरने से इसका संग्रहण बेहतर होगा। 

गोयल ने कहा कि जुलाई में जीएसटी संग्रहण बढ़कर 96,483 करोड़ रुपए रहा है। जबकि जून में यह 95,610 करोड़ रुपए था। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण अभी तक हमारे लक्ष्य के अनुरूप है। त्यौहारी मौसम में मांग और बढ़ेगी जिससे बाजार आगे जाएगा और संग्रहण बेहतर होने की उम्मीद है। 
 

Pardeep

Advertising