GST कलेक्शनः 97 हजार करोड़ से अधिक की हुई कमाई, केंद्र के खजाने में आया इतना पैसा

Saturday, Dec 01, 2018 - 04:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नवंबर महीने में केंद्र व राज्य सरकारों को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) से 97 हजार करोड़ की कमाई हुई। हालांकि, यह अक्टूबर के मुकाबले 3 हजार करोड़ रुपए कम रही। अक्टूबर में जीएसटी से कुल कमाई एक लाख करोड़ रुपए के पार चली गई थी। इससे पहले सितंबर में 94,442 करोड़ रुपए की कमाई केंद्र व राज्य सरकारों को हुई थी। 

केंद्र के हिस्से में आया इतना हिस्सा
जीएसटी से कुल कमाई 97,637 करोड़ रुपए रही, जिसमें सीजीएसटी 16812 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 23,070 करोड़ रुपए और आईजीएसटी 49,726 करोड़ रुपए रहा। वहीं, सेस से 8031 करोड़ रुपए सरकार को प्राप्त हुए। 

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कहा कि इस कलेक्शन के पीछे बहुत बड़ी वजह है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि टैक्स दरों में कमी और टैक्स चोरी पर लगाम लगाने से यह सफलता मिली है। अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 93,690 करोड़ रुपए रहा था।

अक्टूबर से लागू हुआ टीडीएस, टीसीएस का नियम
केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून के तहत स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) तथा स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) प्रावधानों को एक अक्टूबर से लागू कर दिया है। केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) अधिनियम के मुताबिक, अधिसूचित कंपनियों को 2.5 लाख रुपए से अधिक की वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति के भुगतान पर एक फीसदी टीडीएस काटना जरूरी होगा। साथ ही, राज्य कानूनों के तहत राज्य एक फीसदी टीडीएस वसूलेंगे।  

jyoti choudhary

Advertising