GST पर अहम बैठक आज, चीनी पर नहीं लगेगा सैस!

Friday, May 04, 2018 - 05:35 AM (IST)

नई दिल्ली: लोगों से जुड़ी एक और अच्छी खबर है। इन गर्मियों में चीनी महंगी नहीं होने जा रही है। सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 4 मई को जी.एस.टी. काऊंसिल की 27वीं बैठक में चीनी पर सैस नहीं लगेगा। बैठक में अन्य बातों के अलावा सरलीकृत कर रिटर्न फार्म पेश किए जाने पर भी विचार किया जाएगा। 

अधिकारियों की बैठक में चीनी पर सैस लगाने पर सहमति नहीं बनी है। इथेनॉल पर जी.एस.टी. घटाने पर भी सहमति नहीं बन पाई है। खबरें ये भी हैं कि जी.एस.टी.एन. को सरकारी कम्पनी बनाने पर भी सहमति नहीं बनी है। सीमैंट, पेंट, होम अप्लायंसेज पर टैक्स घटाने का प्रस्ताव नहीं है। कई राज्य डिजीटल ट्रांजैक्शन के एवज में टैक्स छूट के पक्ष में नहीं हैं।  हालांकि अंतिम फैसला जी.एस.टी. काऊंसिल लेगी। 

काऊंसिल का अधिकारियों की राय से सहमत होना जरूरी नहीं है। कल होने वाली जी.एस.टी. काऊंसिल की अहम बैठक में इन सभी प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेतली की अध्यक्षता में परिषद की बैठक वीडियो कान्फ्रैंसिंग के जरिए होगी। 

Pardeep

Advertising