जैसी की कल्पना की गई, उससे काफी कम मिलेगा जी.एस.टी लाभ : नोमुरा

Sunday, May 28, 2017 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्ली: नोमुरा ने कहा है कि वर्तमान स्वरूप मेंं वस्तु और सेवा कर से मिलने वाला लाभ प्रारंभ में इससे सोचे गये लाभ से काफी कम होगा क्योंकि इसका ढांचा विभिन्न कर दरों के साथ बहुत जटिल है। जैसा कि प्रस्ताव किया गया है, उस हिसाब से जीएसटी विभिन्न कर वाला ढांचा है तथा करीब करीब सारी वस्तुएं एवं सेवाएं क्रमश: 5,12,18 और 28 फीसदी फीसदी की जी.एस.टी. दरों में वर्गीकृत की गई हैं। इसके अलावा चार चीजों : लक्जरी कारें, झाग वाले पेयपदार्थ, तंबाकू और संबंधित पान उत्पाद: के लिए अलग अलग शुल्क होंगे।

 नोमुरा ने अपने शोधपत्र में कहा कि जैसा कि प्रस्ताव किया गया है, जी.एस.टी. मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम से कम करने और राजनीतिक बाध्यताओं के तहत विभिन्न कर दरों (विभिन्न श्रेणियों और एक ही श्रेणी के तहत विभाजन) के साथ काफी जटिल है। उसने कहा कि सरल कर ढांचे से जो बड़ा लाभ मिलता, वह इससे काफी घट जाएगा। हमें आशा है कि आने वाले सालों मेंं सरकार और आदर्श जी.एस.टी. की दिशा में आगे बढ़ पाएगी।

Advertising