GST सूक्ष्म, लघु उद्योग क्षेत्र के लिए लाभकारी: मिश्र

Thursday, Jul 13, 2017 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्लीः सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने आज कहा कि लघु एवं मझोले उद्योगों को माल एवं सेवाकर (जी.एस.टी.) को लेकर डरने की जरूरत नहीं है और उन्हें खुद को जी.एस.टी. नेटवर्क पर पंजीकृत कराना चाहिए, इससे उन्हें फायदा ही होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने नई कर व्यवस्था से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए जी.एस.टी. प्रकोष्ठ बनाए हैं।

मिश्र ने यह बात यहां जी.एस.टी. के लिए तैयारी पर आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यशाला से इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। मिश्र ने यह भी कहा कि जी.एस.टी. से कर चोरी को घटाने और इंस्पेक्टर राज को खत्म करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, यह एक बहुत महत्वपूर्ण कर सुधार है। लघु एवं मझोले उद्योगों को किसी बात से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। हम सभी मुद्दों के समाधान के लिए देशभर में कार्यशालाएं कर रहे हैं।

Advertising