देश भर में लागू हुआ GST, जानिए कौन सी चीजें हो गई हैं सस्ती?

Saturday, Jul 01, 2017 - 10:14 AM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी. व्यवस्था आज पूरे देश में लागू हो गई। जी.एस.टी. देश में आम आदमी से लेकर बड़े बिजनेसमैन तक हर किसी की जेब पर असर डालेगा। जी.एस.टी. काउंसिल ने 1211 आइटम्स के साथ ही 500 से अधिक सेवाओं पर टैक्स दरें तय कर दी हैं। जानिए कौन-कौन सी चीजें आज से देश में सस्ती होने जा रही हैं।

खाने पीने की चीजें
मिल्क पाउडर, दही, बटर मिल्क, अनब्रैंडेड नैचुरल हनी, डेयरी स्प्रैड, चीज, मसाले, टी, गेहूं, चावल, ग्राउंडनट ऑयल, पाल ऑयल, सनफ्लोवर ऑयर, कोकोनट ऑयल, मस्टर्ड ऑयल, चीनी, जागरी, पास्ता, स्पेगेटी, माक्रोनी, नूडल्स, फल, सब्जी, आचार, मुरब्बा, चटनी, कैचअप, सोसेज, टॉपिंग एंड स्प्रैड, इंस्टेंट फूड मिक्स, मिनरल वॉटर, बिस्कुट।

स्टेशनरी
नोटबुक, पैन, सभी तरह के पेपर, ग्राफ पेपर, एक्सरसाइज बुक्स, पिक्चर, ड्रॉइंग, कल्रिंग बुक्स, पार्चेमेंट पेपर, कार्बन पेपर, प्रिंटर्स।

कपड़े
सिल्क, वूलन फैब्रिक, खादी यार्न, गांधी टोपी, 500 से कम के जूते चप्पल, 1000 रुपए तक के कपड़े।

रोजमर्रा की चीजें
नहाने का साबुन, हेयर ऑयल, डिटरजेंट पाउडर, साबुन, टिशू पेपर, नैपकिन, मैच स्टिक, कैंडल्स, कोल, केरोसीन, एल.पी.जी. डोमेस्टिक, चम्मच, फोर्क, कर्छी, फिश लाइफ, अगरब्बती, मंजन, टूथ पाउडर, काजल, एल.पी.जी. स्टोव।

हेल्थकेयर
इंसुलिन, मेडिकल इस्तेमाल के लिए फिल्म, डाएग्नोस्टिक किट, चश्मे के गिलास, डायबिटीज- कैंसर के लिए दवाएं।

अन्य सामान
15 एच.पी. तक डीजल इंजन के वाहन, ट्रैक्टर रीयर टायर्स और ट्यूब, वजन मापने की मशीन, यू.पी.एस., इलेक्ट्रिक ट्रांस्फॉर्मर्स, हेल्मेट, पटाखे, वाइक्स, 100 रुपए से कम की फिल्म की टिकट, पतंग, लग्जरी गाड़ियां, मोटरसाइकल, इकोनॉमी क्लास की हवाई टिकट, 7500 रुपए कम की होटल का बिल, सीमेंट।

घर बनाने का समान
रेत, स्टील के शीट-बार-एंगल, प्लास्टिक के डोर विंडो, तारपीन तेल

ऑफिस आइटम्स
लैपटॉप, डेस्क टॉप, पाटर्स, मॉनिटर, साधारण प्रिंटर

Advertising