दिवाली पर आ सकता है GST 2.0, टीवी-फ्रिज से लेकर दवाइयां तक होंगी सस्ती
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 01:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस दिवाली या उसके बाद जीएसटी (GST) में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही संकेत दे चुके हैं कि जीएसटी 2.0 लागू होने जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे टीवी, फ्रिज, गाड़ी, कपड़े और दवाइयों जैसे जरूरत के सामान सस्ते हो सकते हैं। इंश्योरेंस पर लगने वाला टैक्स भी घट सकता है।
हालांकि पेट्रोल और डीजल को फिलहाल जीएसटी के दायरे में लाने की कोई संभावना नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ कहा है कि इसमें अभी समय लगेगा यानी फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत नहीं मिलेगी।
तंबाकू-शराब पर बढ़ सकता है टैक्स
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी में दो नए स्लैब और स्पेशल रेट्स का प्रस्ताव भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तंबाकू, सिगरेट और शराब पर 40% तक जीएसटी लगाया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इन प्रोडक्ट्स की कीमतें और बढ़ेंगी।
सरकार की बड़ी कमाई पेट्रोल और शराब से
पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, शराब और तंबाकू सरकार की आमदनी का अहम स्रोत हैं। ऐसे में सरकार किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले सोच-समझकर कदम उठाएगी। सितंबर में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।