GST: नए रजिस्ट्रेशन के लिए 12 लाख से अधिक कारोबारियों ने किया आवेदन

Sunday, Jul 30, 2017 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में 12 लाख से अधिक कारोबारियों ने वस्तु एवं सेवाकर (जी.एस.टी.) व्यवस्था के तहत नए पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इनमें से 10 लाख आवेदनों को पंजीकरण के लिए मंजूर कर लिया गया है जबकि 2 लाख आवेदन अभी भी लंबित हैं।

उद्योग-व्यवसाय को जी.एस.टी. व्यवस्था के तहत पंजीकरण कराने के लिए 30 जुलाई तक का समय दिया गया है। इसके अलावा यदि वर्ष के दौरान कोई उद्यम जी.एस.टी. के तहत पंजीकरण के योग्य बन जाता है तो उसे पात्र बनने के दिन से 30 दिन के भीतर पंजीकरण कराना होगा, हालांकि, 20 लाख रुपए सालाना कारोबार करने वाले उद्यम को पंजीकरण से छूट दी गई है। व्यापारी और विनिर्माता इनपुट टैक्स क्रैडिट लेने के लिए व्यवस्था के तहत पंजीकरण करा रहे हैं ताकि समूची आपूॢत शृंखला में उन्हें इसका लाभ मिल सके। 

Advertising