अमरीकी बाजारों में बढ़त, नैस्डैक 1% बढ़कर बंद

Wednesday, Nov 22, 2017 - 08:42 AM (IST)

न्यूयॉर्कः टेक शेयरों में तेजी से अमरीकी बाजार में जोश देखने को मिला है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में अमरीकी बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर बंद होने में कामयाब हुए हैं। दरअसल टैक्स सुधार को लेकर बाजार में उत्साह दिखा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिसमस गिफ्ट का वादा किया है। साथ ही गोल्डमैन सैक्स ने 2018 के लिए एसएंडपी 500 इंडेक्स का लक्ष्य बढ़ा दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने एसएंडपी 500 इंडेक्स का लक्ष्य बढ़ाकर 2850 किया है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 160.5 अंक यानि 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 23,591 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 72 अंक यानि 1.1 फीसदी की मजबूती के साथ 6,862.5 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 16.9 अंक यानि 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 2,599 के स्तर पर बंद हुआ है।
 

Advertising