कोर सेक्टर की ग्रोथ सुधरी, जुलाई में बढ़कर 2.4%

Thursday, Aug 31, 2017 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्लीः कोर सेक्टर के आंकड़े इकोनॉमी में बेहतरी के संकेत दे रहे हैं। जुलाई में कोर सेक्टर की ग्रोथ में बढ़त दर्ज की गई है। जुलाई में कोर सेक्टर की ग्रोथ बढ़कर 2.4 फीसदी रही है। जून में कोर सेक्टर की ग्रोथ 0.4 फीसदी रही थी। जुलाई में नैचुरल गैस, स्टील और बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। जबकि कोयला, कच्चा तेल, पेट्रोलियम रिफाइनरी प्रोडक्ट, फर्टिलाइजर और सीमेंट उत्पादन में गिरावट देखने को मिली है। माह दर माह आधार पर जुलाई में कोयले का उत्पादन 6.7 फीसदी से घटकर 0.7 फीसदी रहा है।

महीने दर महीने आधार पर जुलाई में कच्चे तेल का उत्पादन 0.6 के मुकाबले 0.5 फीसदी रहा है। माह दर माह आधार पर जुलाई में पेट्रोलियम रिफाइनरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन 0.2 फीसदी के मुकाबले 2.7 फीसदी रहा है। माह दर माह आधार पर जुलाई में नैचुरल गैस का उत्पादन 6.4 फीसदी से बढ़कर 6.6 फीसदी रहा है। जुलाई में फर्टिलाइजर उत्पादन 3.6 के मुकाबले 0.3 फीसदी रहा है।जुलाई में स्टील का उत्पादन 5.8 फीसदी से बढ़कर 9.2 फीसदी रहा है। महीने दर महीने आधार पर जुलाई में सीमेंट उत्पादन 5.8 के मुकाबले 2 फीसदी रहा है। माह दर माह आधार पर जुलाई में बिजली का उत्पादन 0.7 फीसदी से बढ़कर 5.4 फीसदी रहा है।
 

Advertising