GST Collection से सरकार की भरी झोली, खजाने में आए 1.84 लाख करोड़

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 04:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2025 में सकल वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह 9.1% की बढ़त के साथ लगभग 1.84 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, घरेलू जीएसटी राजस्व में 10.2% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1.42 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया, जबकि आयात से प्राप्त जीएसटी में 5.4% की बढ़ोतरी हुई और यह 41,702 करोड़ रुपए रहा। 

विभिन्न कर मदों के अनुसार फरवरी माह में:

  • केंद्रीय जीएसटी (CGST): 35,204 करोड़ रुपए
  • राज्य जीएसटी (SGST): 43,704 करोड़ रुपए
  • समेकित जीएसटी (IGST): 90,870 करोड़ रुपए
  • मुआवजा उपकर (Compensation Cess): 13,868 करोड़ रुपए

फरवरी 2025 में कुल रिफंड जारी राशि 20,889 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की तुलना में 17.3% अधिक है। शुद्ध जीएसटी संग्रह (रिफंड घटाने के बाद) 8.1% बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया।

गौरतलब है कि फरवरी 2024 में सकल जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपए और शुद्ध जीएसटी संग्रह 1.50 लाख करोड़ रुपए था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News