किराना व्यापारियों की बजट से उम्मीदें

Thursday, Jan 26, 2017 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्लीः अगले बुधवार को बजट पेश होने वाला है और इस बजट से खुदरा कारोबारियों को बड़ी उम्मीदे हैं। कारोबारियों को लगता है कि सरकार उन्हें टैक्स में रियायत देगी और व्यापार को आसान करने की तरफ कदम बढ़ाएगी।

किराना व्यापारियों की बजट से काफी उम्मीदें है। किराना व्यापारी बजट में टैक्स स्लैब को बढ़ाए जाने की और इसे 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख  रुपए किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। बजट में व्यापारियों को पीओएस मशीनें सब्सिडाइज्ड कीमत पर मिल जाए और किराना व्यापार में कम से कम टैक्स लगाया जाए ऐसी उन्हें उम्मीद है।

Advertising