ग्रॉफर्स की किराना सेल शुरू, कंपनी लोकल पार्टनर को 50 करोड़ रुपये का समर्थन देगी

Sunday, Aug 09, 2020 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: सॉफ्टबैंक समर्थित ऑनलाइन किराना विक्रेता ग्रॉफर्स ने नौ दिन की ‘सेल’ तथा स्थानीय स्तर पर उत्पादों का विनिर्माण करने वाले भागीदारों के लिए 50 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी और अग्रिम भुगतान प्रणाली की घोषणा की है।


ग्रॉफर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक अलबिंदर ढींढसा ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य भागीदारों द्वारा विनिर्मित नौ करोड़ उत्पाद बेचने का है। इनमें से 5.5 करोड़ उत्पाद स्थानीय स्तर पर विनिर्मित होंगे। उन्होंने कहा ग्रैंड ऑरेंज बैग डेज (जीओबीडी) के ताजा संस्करण के दौरान हमारा लक्ष्य छोटे विनिर्माण भागीदारों, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) की मदद करने का है, जिससे पटरी पर लौटा जा सके। इससे हम मिलकर देशभर में ग्राहकों को सेवाएं दे पाएंगे।


कंपनी ने शनिवार को शुरू हुए जीओबीडी के लिए 800 एमएसएमई से भागीदारी की है। ग्रॉफर्स ने बयान में कहा, ‘कंपनी पहले ही 200 एमएसएमई के साथ काम कर रही है। जीओबीडी 4.0 सेल के तहत उसने 600 नए एमएसएमई को जोड़ा है।’


 

rajesh kumar

Advertising