लंदन स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुआ PFC का हरित बांड

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 04:50 PM (IST)

लंदनः इंडियन पावर फाइनेंस कारपोरेशन (पी.एफ.सी.) ने दो दशक में अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय बांड को लंदन स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया है। इसके जरिए कंपनी ब्रिटेन में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं का वित्तपोषण करेगी। दस साल के इस हरित बांड ने 40 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस पर अद्धवार्षिक कूपन दर 3.75 प्रतिशत है। इसे इसी सप्ताह स्टाक एक्सचेंज के नए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार में सूचीबद्ध किया गया है।
PunjabKesari
पी.एफ.सी. के चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा, ‘‘जो राशि जुटाई गई है उससे देश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे सरकार के 2022 तक 175 गीगावाट की स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को भी पाने में मदद मिलेगी।’’        
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News