ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सुपरटेक की जार परियोजना के 1,060 फ्लैटों से रोक हटाई

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 10:34 AM (IST)

नोएडाः घर खरीदारों को राहत देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ओमिक्रॉन सेक्टर में सुपरटेक की आवासीय परियोजना के 1,060 फ्लैटों पर लगी रोक हटा दी है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने डेवलपर द्वारा कथित रूप से मंजूर योजना के उल्लंघन को लेकर अप्रैल, 2016 में इन फ्लैटों को सील कर दिया था। 

कुछ फ्लैट खरीदारों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपील दायर कर आरोप लगाया था कि डेवलपर ने 20 एकड़ में अनुमति से अधिक फ्लोर क्षेत्र अनुपात (एफएआर) का इस्तेमाल किया। जार परियोजना में 844 इकाइयां बननी थीं लेकिन डेवलपर ने 1,060 आवासीय इकाइयां बनाईं। जीएनआईडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर इस परियोजना से रोक हटा दी गई है। फ्लैटों की सील को हटा दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News