दाल के किसानों का हर तरह से सपोर्ट करेगी सरकार

Tuesday, Jan 03, 2017 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार दाल के किसानों का हर तरह से सपोर्ट करेगी। सरकार एमएसपी के नीचे दाल का दाम आने नहीं देगी और जहां भी दाम गिरेगा वहां आगे बढ़कर खरीदारी करेगी। ये दावा कृषि सचिव एस के पटनायक ने किया है।

कृषि सचिव एस के पटनायक का कहना है कि देश में 150 लाख हेक्टेयर में दाल की खेती हुई है। कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में दाल खरीद एमएसपी पर शुरू होगी। सरकार किसानों को एमएसपी के नीचे दाल बेचने नहीं देगी। साथ ही कृषि सचिव एस के पटनायक ने ये भी कहा कि राष्ट्रीय कृषि बाजार पूरी तरह से सफल रहा है और मार्च तक e-NAM से 400 मंडियों को जोड़ने का लक्ष्य है।

Advertising