बड़ी खबर: अब इन छोटी बचत योजनाओं पर कम मिलेगा ब्याज

Friday, Mar 31, 2017 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को छोटी जमा बचत पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है। सरकार ने पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) समेत लघु बचत जमा योजनाओं पर ब्याज दर 0.1 प्रतिशत घटा दी है। नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी होने जा रही हैं। इसका सीधा सा अर्थ यह हुआ कि आपको अपने निम्नलिखित खातों व योजनाओं में जमा रकम पर 1 अप्रैल 2017 से कम ब्याज मिलेगा।

छोटी बचत योजनाओं में क्या कुछ शामिल
छोटी बचत योजनाओं में पब्लिक प्रॉविडंट फंड (पीपीएफ),किसान विकास पत्र, नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाऊंट और सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम आती हैं। पीपीएफ में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है, जबकि 7.7 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम म 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।
 

 


क्या होंगी नई दरें, जानिए
पॉपुलर प्रॉविडेंट फंड की नई दरें अब घटकर 7.90 प्रतिशत हो जाएंगी जो कि पहले 8 फीसद थी। नई दरें 1 अप्रैल से ही लागू हो जाएंगी। ठीक इसी तरह किसान विकास पत्र की ब्याज दर भी 7.6 प्रतिशत हो जाएगी, वहीं 5 वर्षीय सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अब 8.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 5 साल के नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7.9 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज दिया जाएगा। 
 

 

 

Advertising