सरकार ने ITC में 2% हिस्सेदारी बेची, 6700 करोड़ रुपए जुटाए

Tuesday, Feb 07, 2017 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्लीः आईटीसी अपने उच्चतम स्तर से फिसल गया है। दरअसल सरकार ने विनिवेश के नाम पर खानापूर्ती की है। सरकार ने आईटीसी में एसयूयूटीआई का 2 फीसदी हिस्सा अपनी ही इश्योरेंस कंपनी एलआईसी को बेच दिया है।

सरकार के नए विनिवेश के तहत एसयूयूटीआई ने आईटीसी में ब्लॉक डील के जरिए एलआईसी को 2 फीसदी हिस्सा बेचा है। एसयूयूटीआई में आईटीसी की अब 9.12 फीसदी हिस्सेदारी बाकी है। सरकार ने आईटी में हिस्सा बेचकर 6700 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एक्सिस बैंक और एलएंडटी का भी एसयूयूटीआई में हिस्सा है।

गौरतलब है कि सरकार विनिवेश लक्ष्य को पूरा करना चाहती है। बजट में वित्त वर्ष 2017 के लिए विनिवेश लक्ष्य 56,500 करोड़ रुपए से घटाकर 45,500 करोड़ रुपए किया गया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2017 में अबतक विनिवेश से 37,700 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

Advertising