सरकार ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के CMD सुशील मुहनोत को हटाया

Tuesday, Sep 27, 2016 - 01:06 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुशील मुहनोत को उनकी सेवानिवृत्ति से 4 दिन पहले हटा दिया। मुहनोत 30 सितंबर को सेवानिवृत्ति होने वाले थे। एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्रालय ने इस वर्ष के आरंभ में मुहनोत को एक कारण बताआे नोटिस जारी कर उनसे पूछा था कि उन्हें 2 आवास पर कब्जा रखने के मामले में क्यों न सेवा से बर्खास्त कर दिया जाए। उनके पास कथित रूप से 2 आवास थे एक मुंबई में और एक बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुख्यालय पुणे में। 

रवींद्र मराठे बने बैंक के सी.ई.ओ. एमडी
बैंक ऑफ इंडिया के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर रहे रवींद्र मराठे ने सोमवार को बैंक के सी.ई.ओ. और एमडी का कार्यभार संभाल लिया है। पहले वे 1 अक्तूबर से बैंक को ज्‍वाइन करने वाले थे। बैंक ऑफ इंडिया ज्‍वाइन करने से पहले मराठे बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर थे।

Advertising