बजट में रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के लिए प्रोत्साहनों की घोषणा कर सकती है सरकार

Tuesday, Jan 24, 2017 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार आगामी बजट में रत्न एवं आभूषण क्षेत्र को प्रोत्साहन के लिए कई कदमों की घोषणा कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि बजट में सोने पर आयात शुल्क में कटौती तथा रत्न एवं आभूषण पार्कों की स्थापना के लिए प्रोत्साहनों की घोषणा हो सकती है।   

सूत्रों ने कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय के साथ कई कदमों जैसे कि सोने पर आयात शुल्क में कटौती, स्वर्ण नीति तथा आभूषण पार्कों की स्थापना के लिए समर्थन जैसे कदमों पर विचार विमर्श किया है। उद्योग सोने पर आयात शुल्क की दर को 10 से घटाकर 2 प्रतिशत करने की मांग कर रहा है। उद्योग लगातार कहता है कि करों में कटौती से पड़ोसी देशों को कारोबार का स्थानांतरण तथा सोने की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकेगा। इसी तरह सूचना प्रौद्योगिकी पार्क की तर्ज पर आभूषण पार्कों की स्थापना की मांग की गई है। यह श्रम आधारित क्षेत्र है इसलिए खासा महत्व रखता है। देश के सकल घरेलू उत्पाद में रत्न एवं आभूषण क्षेत्र का हिस्सा 6 से 7 प्रतिशत है।  

Advertising