किसान समेकित कृषि प्रणाली अपनाएं : राधामोहन

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए समेकित कृषि प्रणाली को अपनाने पर आज जोर देते हुए कहा कि यह प्रयोग सफल रहा है। सिंह ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद परिसर में राष्ट्रीय कृषि उन्नति मेला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे किसान समेकित कृषि प्रणाली के माध्यम से अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं। 

किसान खेती के साथ ही पशुपालन, बागवानी, पोल्ट्री और मत्स्य पालन आसानी से कर सकते हैं। कुछ स्थानों पर छोटे-छोटे किसानों ने इस प्रणाली को अपनाया है और इससे उनकी अर्थिक स्थिति सुधरी है। उन्होंने किसानों से कृषि विज्ञान केन्द्रों से जुडऩे और वहां खेती की नई-नई तकनीकों का अपने खेत पर प्रयोग करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे कृषि लागत कम होगा जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद न केवल कृषि का बजट बढ़ाया गया है बल्कि किसानों की आय बढाने की योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है ।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News