ट्राई प्रमुख ने कहा- 5G स्पैक्ट्रम नीलामी की सिफारिशें एक तिमाही में

Sunday, Mar 04, 2018 - 06:13 PM (IST)

बार्सिलोनाः दूरसंचार नियामक ट्राई को उम्मीद है कि 5G स्पैक्ट्रम नीलामी के बारे में अपनी सिफारिशों को तिमाही के भीतर दे देगा। ट्राई के चेयरमैन आर. एस. शर्मा ने रविवार को कहा, 'हमने स्पैक्ट्रम नीलामी के लिए कंसल्टेशन प्रोसेस पूरा कर लिया है। सिफारिशों का मसौदा तैयार किया जा रहा है।'

ट्राई की सिफारिशों पर होगी नीलामी
सिफारिशों के लिए समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'बहुत ही जल्द, संभवत: एक तिमाही के अंदर।' देश में 5G सेवाओं की शरूआत के लिए स्पैक्ट्रम मुख्य तत्व है। सरकार दूरसंचार कंपनियों को स्पैक्ट्रम का आवंटन नीलामी के जरिए करेगी और यह नीलामी मुख्य रूप से भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार ट्राई की सिफारिशों पर होगी। 

शर्मा ने कहा, 'हमें यह समझना होगा कि दूरसंचार कंपनियों के लिए कारोबारी मामला होना चाहिए। मौजूदा प्रयोगों और परीक्षणों से तय होगा कि हमारे देश में 5G के लिए उचित ऐप्लिकेशन क्या होगा। गौरतलब है कि सरकार आगामी नीलामी में कुल 3000 मैगाहर्ट्ज स्पैक्ट्रम की नीलामी करेगी जो कि रेडियो वेव्स की सबसे बड़ी नीलामी होगी।
 

Advertising