अगले सीजन में 3.3 करोड़ टन गेहूं की खरीद करेगी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2017 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने आगमी पहली अप्रैल से शुरू हो रहे विपणन वर्ष में 3.3 करोड़ टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने चालू विपणन सत्र में करीब 2.3 करोड़ टन गेहूं की खरीद की है। खाद्य मंत्रालय की आेर से आज जारी एक बयान में कहा गया है कि वर्ष 2017-18 के लिए गेहूं खरीद का यह लक्ष्य खाद्य सचिव प्रीति सूदन की अध्यक्षता में राज्यों के खाद्य सचिवों की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया।  

पंजाब में गेहूं की खरीद 1.15 टन रखने का लक्ष्य है। मध्य प्रदेश में 85 लाख टन, हरियाणा में 75 लाख टन , उत्तर प्रदेश में 30 लाख टन और राजस्थान में 17 लाख टन गेहूं की खरीद की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News