लोन न चुकाने वालों पर सरकार कसेगी शिकंजाः जेतली

Monday, Feb 27, 2017 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार ने लोन लेकर न चुकाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ये दावा किया है वित्त मंत्री अरुण जेतली ने। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में भाषण देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेतली ने कहा कि सरकार ने टैक्स चुराने और कर्ज नहीं चुकाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई है इसी वजह से ऐसे लोग मारे-मारे फिर रहे हैं। क़र्ज़ नहीं चुकाने वाले अब बच नहीं पाएंगे। उनकी संपत्ति ज़ब्त की जा रही है जो एक सकारात्मक कदम है।

जेतली ने ये बयान उस मुल्क में दिया जहां देश को 9 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाने के आरोपी विजय माल्या छुपे हुए हैं। हाल ही में विजय माल्या फॉर्म्यूला रेसिंग कार को प्रमोट करते दिखे थे। उन्होंने ये भी दावा किया था कि हिंदुस्तान की सरकार के खिलाफ उनके प्रत्यर्पण के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है।

Advertising